परीक्षा से पहले 90 दिन पढ़ाना जरूरी
काफी लंबी छुट्टियों के बाद कालेज खुले हैं लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि टीचर व स्टूडेंट्स को हाजिरी से भी छूट मिल गई। अप्रैल माह में संभावित परीक्षाओं से पहले लेक्चरर व स्टूडेंट्स को 90 दिन की हाजिरी पूरी करनी होगी। कालेजों में गड़बड़ाए शेडच्यूल के कारण हाल में प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। इसके चलते करीब 20 दिन अतिरिक्त कालेज बंद रहे। अप्रैल की परीक्षा से पहले कालेजों में पढ़ाई के लिए फरवरी तक का समय ही बाकी बचा था क्योंकि मार्च में स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी में लग जाते हैं और कालेज नहीं आते। लेकिन इस साल हुई लंबी छुट्टियों के चलते यूनिवर्सिटी ने नया फार्मूला निकाल लिया है।
सभी कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाओं तक 90 दिन की टीचिंग पूरी की जाए। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तरफ से निर्देश मिलने के बाद लेक्चरर और स्टूडेंट्स दोनों ही चिंता में पड़ गए हैं। टीचर्स पर जहां पढ़ाई के साथ कालेज संबंधी अन्य कार्यो के संतुलन बैठाने की चिंता है, वहीं स्टूडेंट्स का कहना है कि आखिरी समय तक कक्षाएं लगाकर वो परीक्षा की तैयारी कैसे कर पाएंगे?
कुछ स्टूडेंट्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इतने कम समय में 90 दिन की कक्षाएं लगाना बहुत मुश्किल है। उधर गवर्नमेंट कालेज टीचर्स के लिए मामला और भी ज्यादा टेढ़ा हो गया है।
No comments:
Post a Comment