Tuesday, January 4, 2011

haryana board announced result for 12th class

पानीपत. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर का सोमवार को परिणाम घोषित किया। परिणाम को जानकर जहां अधिकतर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए वहीं कइयों को कम अंक आने से निराशा हाथ लगी।


परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक उत्सुक दिखाए दिए। कई विद्यार्थी तो इतने उतावले थे कि वे स्कूल में परिणाम आने की बांट देखने की बजाय कैफे पर पहुंच गए और इंटरनेट के जरिये परिणाण जाना। इससे कैफे संचालकों की खासी कमाई हुई। परिणाम अच्छे आने पर स्कूल संचालक भी खुश दिखाई दिए। 



to see your result click here

No comments:

Post a Comment